पौड़ी, जुलाई 17 -- गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच द्वारा रामलीला मैदान में गढ़वाली वेशभूषा व गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बढ़चढ़ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रामलीला मैदान में आयोजित वेशभूषा प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भगत राम न्यू मॉर्डन स्कूल की जिया नेगी ने पहला, गुरुरामराय पब्लिक स्कूल अनुश्री ने दूसरा, सेंट जेम्स स्कूल की अदिति रुडोला ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में भगत राम न्यू मॉर्डन स्कूल की सिया बिष्ट ने पहला, गुरुरामराय पब्लिक स्कूल की सुहानी रावत ने दूसरा व भगत राम न्यू मॉर्डन स्कूल की वैदेही नेगी और विद्या मंदिर तिमली की कृतिका रावत ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सेंट जेम्स स्कूल की अदिति रुडोला ने पहला, भगत राम न्यू मॉर्डन स्...