कोटद्वार, जून 12 -- गढ़वाली फिल्म मिशन देवभूमि का प्रदर्शन आज शुक्रवार से फलनैक्स सिनेमाघर में होगा। गुरूवार को यह जानकारी देते हुए निर्माता रवि मंमगांई ने बताया कि फिल्म प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों लव जेहाद, भूमि जेहाद व बेराजगारी संबधी मुद्दों पर फोकस करती है। बताया कि महानगरों में अच्छा बिजनेस करने के बाद फिल्म आज कोटद्वार के सिनेमा हाल में प्रदर्शित हो रही है। शाम साढ़े चार बजे से आरंभ होने वाले फिल्म के प्रथम शो का शुभारंभ नगर निगम महापौर शैलेंद्र सिंह रावत करेंगे। इस फिल्म में स्थानीय कलाकार प्रवेंद्र सिंह रावत, दीपक देव सागर, ईशा जखमोला व संदीप छिलबट आदि ने भी अभिनय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...