चम्पावत, जनवरी 24 -- चम्पावत। एसडीएम नीतू डांगर ने सीमांत मढुवा गांव में बैठक की। उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की आपत्तियों का निस्तारण किया। जिसे बाद ग्रामीणो ने सड़क निर्माण के संबंध में सहमति दी। एसडीएम नीतू डांगर ने बताया कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के समाधान के बाद 28 जनवरी से सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में पीएमजीएसवाई के ईई त्रिभुवन बिष्ट, एसएसबी, वन विभाग के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...