मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड पर गढ़ पुल पर गंगा का जलस्तर अधिक होने से रेलवे सतर्क है। दिल्ली रेल रूट पर 30 की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं। हालांकि मंडल के अन्य पुलों पर नदियां डेंजर लेवल (खतरे के निशान) से करीब ढाई मीटर तक नीचे हैं। रेल मंडल में मूंढापांडे, मुरादाबाद में रामगंगा रेलवे पुल, नजीबाबाद में बालावाली पुलों पर जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। बालावाली में गंगा 2.70 मीटर और कोसी नदी का जलस्तर 2.66 मीटर नीचे है पर रेलवे संरक्षा को देखते सतर्क है। मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट पर गढ़मुक्तेश्वर पुल पर गंगा का जलस्तर पर बढ़ा होने से यहां ट्रेन संचालन में सावधानी बरती जा रही है। दिल्ली, आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों को गढ़ मुक्तेश्वर पुल पर धीमी गति से चलाया जा रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना ह...