हापुड़, जुलाई 30 -- नगर में पुरानी दिल्ली रोड और रेलवे रोड पर पहुंचे एचपीडीए के वीसी ने भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान भविष्य के लिए तैयार हो रहे प्लान पर चर्चा की। वहीं, कुछ मामले जो हाईकोर्ट मे लंबित हैं, उन भूमि स्वामियों से भी वार्ता की। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण गढ़ तीर्थनगरी में पहली आवासीय कालोनी बनाए जाने की प्रक्रिया में जुट गया है। गढ़ गंगानगरी में जल्द ही विकास की गंगा बहेगी। एचपीडीए द्वारा पुरानी दिल्ली रोड व रेलवे रोड पर बसने वाले आवास व कॉलोनी की खाली पड़ी जगह का मंगलवार को वीसी नितिन गौड़ ने अपनी टीम के अफसरों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एचपीडीए के प्लान में शामिल योजनाओं पर जल्द कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है। जिससे गंगानगरी में भी विकास कार्य हो सकें। उन्होंने कई सौ बीघा भूमि का मानचित्र देखा। इस दौरान म...