हापुड़, जुलाई 14 -- सावन माह के पहले सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के प्राचीन नक्का कुआं मंदिर और कल्याणेश्वर मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार दोनों मंदिरों में देखी गई। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद कलश में पवित्र जल भरकर शिवालयों में पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिरों में विशेष रूप से दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा और अक्षत से शिवलिंग का पूजन किया गया। महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी ने शिवभक्ति में लीन होकर भगवान शिव से सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुचारु व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे और जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। नक्का कुआं मंदिर के मुख्य महंत बारह गिरी ने...