हापुड़, सितम्बर 21 -- पितृ अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए रविवार को लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचे लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था का यह सफर घंटों तक जाम के शिकंजे में फंसा रहा। नेशनल हाईवे-9 पर टोल प्लाजा से लेकर गंगा पुल तक छह घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं। जाम की भयावह स्थिति यह थी कि श्रद्धालुओं को अपने वाहन हाईवे पर छोड़ पैदल ही गंगा स्नान के लिए निकलना पड़ा। तपती धूप और उमस में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बेहाल नजर आए। जगह-जगह लोग पसीने से तरबतर होकर पानी और छांव की तलाश करते रहे। सबसे गंभीर स्थिति तब बनी जब एक एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रही। गाड़ी में मौजूद मरीज की जिंदगी प्रशासनिक सफलता पर टिकी रही। बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दी। श्रद्धालुओं का कहना था कि प्रशासन को पहले से पता था कि पितृ अमावस...