हापुड़, जुलाई 14 -- रविवार देर रात आई तेज आंधी और झमाझम बारिश ने खादर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित कर दिया। आंधी के दौरान भगवंतपुर रोड पर एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इससे क्षेत्र के गांवों रामपुर नियामतपुर मुकीमपुर मिश्रीपुर सहित आसपास के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग साढ़े दस बजे के आसपास तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते बिजली गुल हो गई। इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ सड़क किनारे लगा पुराना पेड़ उखड़कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि उस समय सड़क से कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन और विद्युत विभाग को सूचना दी है, लेकिन न तो पेड़ हटाया गया और न ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई थी। लोगों ने जल्द से जल्द मार्ग से पेड़ हटाकर ...