हापुड़, नवम्बर 20 -- बृहस्पतिवार को मार्ग शीर्ष अमावस्या पर ब्रजघाट गंगा नगरी में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान, ध्यान के साथ गंगा मैया के जयघोष से गंगा किनारा भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गरीब बेसहारों लोगों को भोजन कराकर दान दिया। श्रद्धालुओं ने गंगा नगरी के अमृत परिसर,राधा कृष्ण,हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर सुख शांति की कामना की गई। बुधवार देर शाम से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया, जिसके चलते आरती प्लेटफार्म और धर्मशाला में भीड़ बढ़ गई। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर गंगा नगरी की रौनक बढ़ गई। तीर्थ पुरोहित राजकुमार शर्मा लालू ने बताया कि मार्ग शीर्ष अमावस्या पर स्नान और प...