पूर्णिया, अगस्त 19 -- कसबा, एक संवाददाता। जनसुराज की ओर से आगामी 20 अगस्त को गढ़बनैली हाई स्कूल खेल मैदान में होने वाली बिहार बदलाव सभा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस सभा में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कसबा के जनसुराज नेता मो. इत्तेफाक आलम उर्फ मुन्ना ने कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है। उन्होंने बताया कि सभा में 20 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर इस मंच से कसबा विधानसभा से उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी कर सकते हैं। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह जनता से सीधा संवाद कर पार्टी की योजनाओं को विस्तार से रखेंगे...