बेगुसराय, सितम्बर 15 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के डॉ. श्रीकृष्ण सिंह नगर गढ़पुरा रेलवे स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता ने सांसद गिरिराज सिंह से मांग की है। बताया गया है कि इस क्षेत्र के छात्रों को दरभंगा विश्वविद्यालय जाना-आना पड़ता है। इसके लिए इस इलाके के छात्रों को सुबह में हसनपुर जाकर जानकी एक्सप्रेस पकड़ना पड़ता है। इससे गढ़पुरा रेलवे स्टेशन का विकास भी होगा। जानकी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मांग करने वालों में धर्म नारायण झा, मुकेश विक्रम, सुशील सिंघानिया, डोमन महतो, मो. हाशिम आदि ने बताया कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि तथा उनके द्वारा गढ़़पुरा में 1930 में किए गए नमक आंदोलन की यह धरती है। बताया गया कि इस ऐतिहासिक एवं श्री बाबू जैसे महान विभूति के ना...