बेगुसराय, जुलाई 22 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के 21 प्राथमिक एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति की गई है। इसमें 21 से 26 जुलाई तक प्रधानाध्यापक पद पर योगदान करना है। इसके लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बीआरसी में किया गया है। बिहार लोकसेवा आयोग पटना द्वारा जारी औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र के मुताबिक प्रखंड के 21 प्रधानाध्यापक अपना अपना योगदान करेंगे। इसमें निक्की श्वेता को प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर, पूनम कुमारी को राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय मालीपुर, नवीन प्रकाश महतो को प्राथमिक विद्यालय बरमोतरा, राजेश कुमार यादव को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढ़पुरा वार्ड-12, कुमारी सरिता सिन्हा को प्राथमिक विद्यालय मौजी थान सिंह, रणधीर कुमार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बदिया को...