बेगुसराय, अगस्त 3 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के पावन बेला में इस वर्ष पहली बार गढ़पुरा में जन्माष्टमी पूजन महोत्सव के आयोजन को लेकर नवयुवक समिति के द्वारा गढ़पुरा स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयजय राम यादव ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष 16 अगस्त से तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। समिति के सचिव राम आधार राय ने बताया कि प्रत्येक दिन और रात अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। वे लोग झूले वाले से भी बात कर रहे हैं। जगह उपलब्ध हो पाया तो मेले में मनोरंजन के लिए झूले की व्यवस्था समिति के द्वारा करवाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूजा में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के अलावा नंद जी, यशोदा मैया, रिद्धि-सिद्धि, क...