बेगुसराय, जुलाई 26 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता।गढ़पुरा बाजार में शनिवार शाम मारवाड़ी धर्मशाला के समीप स्कार्पियो सवार बदमाश गोलीबारी करते बस स्टैंड की ओर चला गया। इसी बीच खून से लथपथ एक युवक राकेश मेडिकल पर आया। उसने बताया कि वह गढ़पुरा पंचायत की गढ़बरकुरबा गांव के राम जपो यादव का पुत्र सोगारथ यादव है। यह बाजार काम से आया था बाजार में काफी भीड़ थी। इसी क्रम में मेरे नजदीक होरन बजाते रुका। इस हमने कहा भीड़ है हार्न काहे बजा रहे हैं। इस पर स्कार्पियो गाड़ी से एक युवक हाथ में पिस्टल लिए निकला और उसके बट से मेरा सिर फोड़ दिया। उसके बाद हाथ में पिस्टल लहराते गाड़ी के पीछे-पीछे चल दिया। दस मीटर आगे बढ़ने के बाद वह लड़का एक फायर आकाश की ओर करते गाड़ी में बैठकर बस स्टैंड की ओर आराम से चला गया। बताया जा रहा है कि उस समय बाजार में काफी भीड़ थी। बाजार ...