बेगुसराय, अगस्त 12 -- गढ़पुरा। गढ़पुरा बाजार में बीते 26 जुलाई की शाम को थाना क्षेत्र के गढ़वरकुरबा निवासी रामजपो यादव का पुत्र सोगारथ यादव के साथ मारपीट करने के बाद पिस्टल के बट से उसके सर को फोड़ देने के बाद गढ़पुरा बाजार में फायरिंग करते हुए वहां से फरार होने वाले अभियुक्त को सोमवार की रात गढ़पुरा पुलिस ने थाना अध्यक्ष राहुल कुमार एवं अपर अध्यक्ष किशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर उसके घर से दबोच लिया। अभियुक्त युवक गोपाल यादव, पेसर राघवेंद्र यादव गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के वार्ड नंबर 9 का रहने वाला है। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधी पर पूर्व से कांड संख्या 70/21 में धारा 302,120 बी, कांड संख्या 01/22 में धारा 392, कांड संख्या 06/22 धारा 392, कांड संख्या 15/22 धारा 341, 323, 34 आर्म एक्ट, कांड संख्या 139/19...