बेगुसराय, नवम्बर 4 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बिहार विस चुनाव 2025 में गढ़पुरा प्रखंड के 44 सरकारी भवनों में 97 मतदान केंद्र पर कुल 76246 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 40454 पुरुष तथा 35792 महिला मतदाता शामिल हैं। जानकारी देते हुए बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड के 97 मतदान केंद्र पर कुल 76246 मतदाता हैं। इसमें मतदान केंद्र संख्या एक मध्य विद्यालय मोरतर पर 312 पुरुष और 294 महिला तथा इसी मतदान केंद्र के पश्चिमी भाग के मतदान केंद्र संख्या दो पर 318 पुरुष एवं 298 महिला मतदाता है। वहीं, मतदान केंद्र संख्या तीन उर्दू प्रथमिक विद्यालय मालीपुर में 442 पुरुष मतदाता एवं 339 महिला मतदाता हैं। जबकि, मतदान केंद्र संख्या चार पंचायत भवन मालीपुर के दक्षिणी भाग 404 पुरुष तथा 357 महिला तथा मतदान केंद्र संख्या पा...