बेगुसराय, नवम्बर 27 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ज्यादातर राजकीय नलकूप बेकार पड़े हुए हैं। कई ऐसे राजकीय नलकूप हैं जिसका अस्तित्व तक समाप्त हो चुका है। प्रखंड के सुजानपुर गांव स्थित राजकीय नलकूप वर्षों से बेकार पड़ा हुआ है। नाला ध्वस्त होने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकारी लागत के बावजूद किसानों को पटवन की सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसान महंगे दामों पर पंपसेट से पटवन कर खेती करने को बाध्य हैं। सुजानपुर के किसान सोनू कुमार, मुकेश पंडित, अशोक कुमार, अनिल शर्मा, अर्जुन चौधरी आदि ने बताया कि सुजानपुर राजकीय नलकूप की स्थापना 1960 के दशक में हुई थी। शुरुआती दौर में यह नलकूप किसानों के लिए वरदान साबित हुआ था लेकिन आज क्षेत्र के तमाम नाले ध्वस्त हैं। कई लोग उस नाले की जमीन का अतिक्रमण कर लिए हैं...