बेगुसराय, जुलाई 15 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। नागपंचमी का त्योहार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आस्था और निष्ठा के साथ धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के कुल 89 भगवती मंदिर व गहबर में नागपंचमी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों के रंग-रोगन के साथ ही बड़े ही भव्य तरीके से सजावट की गई थी। जगह-जगह मार्ग में रोलेक्स के अलावा भक्ति गीत बजाया जा रहा था। कुम्हारसो गांव वार्ड नौ और 12 स्थित भगवती स्थान में माता की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा। रात में माता का जागरण किया गया और मंगलवार की अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। वंश की वृद्धि लेकर मन्नत मांगने वाले लोगों द्वारा सुबह से ही गहबरों में झांप, दूध, लावा चढ़ाने का काम शुरू हो गया। भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। दुनही गांव स्थित भगवती मंदिर में भगत सिकंदर दास द्वारा रक्सी...