बेगुसराय, जुलाई 6 -- गढ़पुरा। नौ जुलाई को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी गढ़पुरा आएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोगी कल्याण समिति के गढ़पुरा पीएचसी प्रभारी निहाल फारूकी ने बताया कि वे 9 जुलाई को मौजी हरिसिंह पंचायत के शीतल रामपुर उप स्वास्थ केंद्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में आ रहे हैं। जिला के प्रभारी मंत्री सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी यहीं से पूरे जिलेभर के उप स्वास्थ केंद्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुकेश विक्रम, भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, भाजपा नेता राम शंकर पासवान आदि रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...