गुमला, अप्रैल 5 -- रायडीह, प्रतिनिधि। वीर शहीद बख्तर साय और मुंडल सिंह की 213वीं शहादत दिवस सह सांस्कृतिक समागम का आयोजन शुक्रवार को उनकी कर्मभूमि गढ़पहाड़ में हुआ। मौके पर श्रद्धांजलि समारोह,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और ऐतिहासिक योगदान पर विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवागढ़ पतराटोली स्थित चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। दोपहर में गढ़पहाड़ में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों को समर्पित इस समारोह में स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीतों और वीरगाथाओं से माहौल को भावनात्मक बना दिया। खोड़हा दल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत डमकच नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। वक्ताओं ने वीर शहीदों की गाथा साझा करते हुए युवाओं को प्रेरणा ...