नवादा, जुलाई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर के गढ़पर, न्यू एरिया कृष्णापुरी, महावीर नगर आदि क्षेत्रों में सभी घरों तक नल-जल का पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे परेशानी बढ़ी हुई है। वार्ड नम्बर 20 स्थित इन मोहल्लों के अलावा कुछ अन्य मोहल्लों में भी छिटपुट नल-जल का पानी पहुंचने में बाधा आ रही है। समस्या यह है कि सभी घरों में पाइप का कनेक्शन घरों में नहीं किया गया है। इस कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। निराशाजनक तो यह है कि वार्ड में चापाकल की उपलब्धता भी नगण्य है। इस कारण पेयजल का संकट हमेशा बना रहता है। यह संकट गर्मी में और भी बड़ा हो कर रह गया है। इस वार्ड में जल निकासी की समस्या भी गंभीर है। ऐसे में इस सड़क की स्थिति भी दयनीय हो कर रह गयी है। विभिन्न बाधाओं और असुविधाओं के कारण नाली निर्माण का कार्य भी निर्बाध नहीं हो पाने...