नवादा, जुलाई 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित गढ़पर, कलाली रोड, नारदीगंज रोड, सूर्य मंदिर रोड आदि मोहल्ले के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे वार्ड में जाना पड़ता है। यह मोहल्ले वार्ड 22 में स्थित हैं, जहां स्कूल नहीं है। इस कारण बच्चों को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरे वार्ड में स्थित स्कूल तक छोटे बच्चों को भेजने में अभिभावक हिचकते हैं, लेकिन उनकी बाध्यता है कि इन्हीं स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाए। बच्चों के अक्षर ज्ञान को लेकर इस वार्ड में तीन आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों ही भवनहीन हैं। इस पिछड़े वार्ड में फंड के अभाव में कई जरूरी कार्य लम्बित हैं। हालांकि विभिन्न मूलभूत विकास कार्यों की स्थिति बेहतर है लेकिन अन्यान्य बड़े कार्य को गति नहीं मिल पाना निराशाजनक है। वार्ड के अधीन नल-जल का ...