पिथौरागढ़, जून 9 -- बेरीनाग। लम्बे समय से खेल मैदान की मांग रहे गढ़तिर और पांखू के बोकलकटिया क्षेत्र के खिलाड़ियों की मुराद अब पूरी होने जा रही है। पिछले वर्ष सीएम पुष्कर धामी ने खेल मैदान निर्माण के साथ ही 200 मीटर ट्रेक का निर्माण की स्वीकृति दी थी।युवा कल्याण विभाग ने भूमि सहित अन्य सभी कार्रवाई पूरी कर शासन को भेज दी थी। देहरादून से इंजीनियरों ने खेल मैदानों का सर्वे शुरूकर दिया है। क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रतिभागियों की दशकों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...