उरई, जून 15 -- उरई। संवाददाता। जनपद के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गढ़गुंवा गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए शासन द्वारा प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। डीएम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय के प्रस्तावित स्थल गढगुंवा गांव का निरीक्षण कर भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गढगुंवा से नगरी तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दि...