रामगढ़, जुलाई 15 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के गड़ंके घाटी में सोमवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 डीडी 8441 तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान असंतुलित होकर अचानक डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...