आगरा, जुलाई 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गढ़का गांव में बीती रात एक पुराने मकान का लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। अचानक गिरे लेंटर के मलबे में परिवार के पांच सदस्य दब गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बचाव के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। राजस्व विभाग ने इसकी जानकारी जुटाई है। गढ़का गांव निवासी रईस आलम का मकान करीब 25 वर्ष पुराना है। इस मकान में रोजाना की तरह रविवार की रात को भी रईस आलम, उनकी पत्नी छोटी बेगम, बेटी रूबीना, समीर, गुड़िया, बेटा फकरे आलम सो रहे थे। तभी रात में करीब साढ़े गयारह बजे मकान का लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, सभी मलबे में दब गए। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए और मलबा हटाकर...