हजारीबाग, जनवरी 16 -- चौपारण प्रतिनिधि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार को हनुमन्त सेवा संस्थान, बिगहा द्वारा गढ़काली हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज कुमार यादव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद और विधायक ने गढ़काली स्थित माता काली और भगवान हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान दोनों जन प्रतिनिधियों ने सेवा भाव का परिचय देते हुए स्वयं अपने हाथों से उपस्थित सैकड़ो लोगों के बीच दही, चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया और त्योहार की खुशियां साझा कीं। सांसद ने आयोजन की सराहना करते हुए संस्थान के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजनों से समाज में समरसता और आपसी भाईच...