हापुड़, अक्टूबर 2 -- बृहस्पतिवार को पूरे क्षेत्र में दशहरा पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। रात के समय गढ़, ब्रजघाट और सिंभावली के रामलीला मैदानों में भगवान राम के बाण से रावण का पुतला फूंककर उसका नाश किया गया। आतिशबाजी और दीपों की रौशनी से पूरा वातावरण रंगीन और भक्तिमय बन गया। आसपास के गांवों और कस्बों के लोग इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे और रावण दहन का उत्सव देखने के लिए उमड़े। गढ़ रामलीला अध्यक्ष रूपेश पंडित ने बताया कि रावण दहन का यह पर्व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। ब्रजघाट रामलीला अध्यक्ष अखिल शर्मा ने कहा कि रावण दहन केवल परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक बुराइयों और असत्य के नाश का संदेश भी देता है। वहीं, बक्सर रामलीला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ...