पलामू, मई 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के गढवा रोड रेलवे स्टेशन परिसर में मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क वसूलने पर टेम्पू चालकों ने इसका विरोध कर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। टेंपो चालकों ने गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक को एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर मनमाने ढंग से वसूले जा रहे पार्किंग शुल्क पर अविलंब रोक लगाने की गुहार लगाई है। टेम्पू चालकों ने इसकी प्रतिलिपि रेलवे के सम्बंधित आलाधिकारियों व आरपीएफ़ इंस्पेक्टर को भी देने की बात कही है। स्टेशन अधीक्षक को दिए गए आवेदन में टेम्पू चालकों ने उल्लेख किया है कि पहले दिन भर के लिए 30 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाता था लेकिन जैसे ही इसबार संवेदक बदले तब शुल्क मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है जिससे चालकों की परेशानी बढ़ गयी है। चालक प्रवीण पांडेय, दीपक दीक्षित व गोपाल दीक्ष...