मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। खरड के किसान इण्टर कॉलेज के सभागार में गढवाला खाप के द्वारा पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक और संचालन धर्मेन्द्र मलिक के द्वारा किया गया है। सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यशपाल मलिक अध्यक्ष जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा कि सत्यपाल मलिक जाट ही नहीं आपितु गांव, गरीब, किसान की आवाज थे। जब भी ग्रामीण अंचल, किसान की बात आई तो मलिक साहब ने उनकी आवाज को बुलंद किया। बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि सत्यपाल मलिक से खाप के साथ साथ व्यक्तिगत लगाव भी रहा है। मलिक साहब ने अपने जीवन में विभिन्न पदों को सुशोभित किया। मलिक साहब खाप के रत्न थे। उनके निधन से समाज को ही नहीं हमारी व्यक्तिगत क्षति भी है। भाकियू अ. के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्...