गंगापार, जुलाई 18 -- तहसील व विकासखंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी अंतर्गत पालपट्टी से सुजनी को जाने वाली सड़क वर्तमान समय में गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिस पर से यात्रा करने में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की हालत यह है कि पूरी सड़क गड्ढों से पटी हुई है। कितना भी बचा कर निकालने पर लोग कभी साधन सवारी लेकर तो कभी पैदल ही गड्ढे में जा रहे हैं और चुटहिल भी हो जा रहे हैं। बावजूद इसके सड़क के मरम्मती करण की तरफ कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। ढाई साल पहले ही सांसद द्वारा इस सड़क का मरमतीकरण करवाया गया था। तत्कालीन ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क की मरमतीकरण में मानक का ध्यान नहीं रखा गया। परिणाम स्वरूप ढाई वर्ष पहले मरम्मत की गई सड़क की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि इस सड़क की करीब 10 वर्षों से मरम्मत ही...