अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- सोमेश्वर। क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। आए दिन दोपहिया वाहन चालक गड्ढों की चपेट में आने से चोटिल हो रहे हैं। मंगलवार को हुए एक हादसे में एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कौसानी हाईवे पर एक स्कूटी चालक आ रहा था। धौलाड़ के पास सड़क पर बने गड्ढों से बचने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते सामने से आ रहे हॉकर गिरीश चंद्र पांडे से टकरा गई। हादसे में गिरीश चंद्र पांडे के पैर, कमर और हाथ में गहरे घाव हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, आए दिन हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सोमेश्वर क्षेत्र की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। कई बार सड़कों की बदहाली की शिकायत के बाद...