हरिद्वार, अगस्त 8 -- लगातार बारिश के चलते पतंजलि फ्लाईओवर के दोनों ओर सड़क धंसने और गहरे गड्ढे बनने से फ्लाईओवर पर ट्रैफिक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार ने मौके का निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट कर सर्विस लेन के जरिए आगे भेजना शुरू कर दिया है। शांतरशाह चौकी की पुलिस मौके पर तैनात है और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...