लखीसराय, जुलाई 15 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत गिरधरपुर पंचायत के मनोहरपुर से गिरधरपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर होने पर कांग्रेस नेताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता मनोहरपुर पहुंचे और दलदल व कीचड़ से भरे सड़क पर प्रतीकात्मक रूप से धान के बिचड़े रोपकर सरकार के विकास कार्यों पर तंज कसा। करीब दो किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है। सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे। गर्मी के दिनों में जहां राहगीरों को उड़ती धूल परेशान करती है वहीं बारिश में जलजमाव और कीचड़ के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई है। इस रास्ते से आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों लोग...