गौरीगंज, अक्टूबर 14 -- कमरौली संवाददाता। औद्योगिक विकास के लिए जाना जाने वाला जिले का जगदीशपुर कमरौली क्षेत्र बदहाल सड़कों के लिए जाना जाने लगा है। यहां के सेक्टर 9, 12, 13 और 14 को जोड़ने वाली लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क जो इंडोरामा फर्टिलाइजर कंपनी तक जाती है, एक साल के भीतर ही पूरी तरह जर्जर हो गई है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के चलते फैक्ट्रियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं कालोनियों में रहने वाले लोगों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मुर्गी दाना फैक्ट्री, पानी की फैक्ट्री समेत सभी औद्योगिक इकाइयों के लिए माल ढुलाई का इकलौता मार्ग है। उद्यमियों का कहना है कि घटिया निर्माण के कारण यह सड़क एक साल भी भारी ट्रैफिक झेल नहीं पाई और जगह-जगह उखड़ गई। सड़क की दुर्दशा से परिवहन लागत बढ़ गई है। माल की आवाजाही धीमी हो गई...