भभुआ, सितम्बर 27 -- बसुहारी, चमरियांव, मईडाड़ कला, एकौनी, पटनवा, सोनवर्षा के आते-जाते हैं लोग करीब आठ साल पहले बनी सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से ग्रामीण परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, एक संवाददाता। प्रखंड का बसुहारी-एकौनी लिंक पथ गड्ढों में तब्दील होने लगा है। यह लिंक पथ भभुआ-बेलांव मुख्य सड़क से जुड़ा है। करीब तीन किलोमीटर लंबे इस पथ निर्माण आठ साल पहले हुआ था। लेकिन, इसकी मरम्म्त कभी नहीं कराई जा सकी। जबकि सड़क करने की जिम्मेदारी पांच साल की होती है। लेकिन, इस अवधि में एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर प्रखंड के बसुहारी, चमरियांव, मईडाड़ कला, एकौनी, पटनवा, सोनवर्षा आदि गांवों के लोग इस पथ से आते-जाते हैं। इस सड़क से ग्रामीण बेलांव बाजार में खरीद-बिक्री करने...