भभुआ, नवम्बर 26 -- दुर्घटना की आशंका से सहमे रहते हैं चालक, बरसात में होती है परेशानी एक दशक पहले हुआ था पथ का निर्माण, गुहार की भी नहीं हो रही सुनवाई (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बगही पुल से सबार जाने वाले पथ में गड्ढों में तब्दील हो गया है। निर्माण के एक दशक बाद भी इस पथ के जीर्णोंद्धार की दिशा में विभाग की ओर से पहल नहीं की जा सकी। इस पथ की लंबाई करीब एक किमी. है। लेकिन, यह सड़क ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह पुल कैमूर और रोहतास जिलों को जोड़ता है। रामपुर के लोग इसी पुल से होकर बाजार में खरीद-बिक्री करने व मरीजों का इलाज कराने जाते हैं। दुर्गावती जलाशय परियोजना पर भी पर्यटक या अन्य लोग इसी पथ से यात्रा करते हैं। सबार के धर्मदेव चौधरी, बंटी जायसवाल ने बताया कि इस पथ का निर्माण करीब 10 वर्ष पहले हुए था। तब राहगीरों...