हमीरपुर, नवम्बर 16 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के इंगोहटा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा होने के बावजूद पिछले कई वर्षों से मरम्मत न होने के कारण सड़कें अब पूरी तरह से गड्ढों में बदल चुकी हैं। ग्रामीण राकेश गुप्ता, धनीराम साहू, चेतराम, गौरीशंकर, श्याम नारायण, शिवभूषण, गजेंद्र, दिनेश आदि ने बताया कि भाजपा शासनकाल में सड़कों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश होने के बावजूद सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं। विशेष रूप से हाईवे से पालीवाल इंटर कॉलेज होते हुए इंगोहटा गांव के अंदर जाने वाली एक किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसी प्रकार बस स्टैंड इंगोहटा से रेलवे स्टेशन इंगोहटा को जोड़ने वाली डेढ़ किलोमीटर सड़क भी पूरी तरह गड्ढों में समा चुकी है। पड़ोसी गांव बिदोखर के निवासी शिवनारायण, महेश गुप्ता, चंद्रशेखर, संतो...