भभुआ, जून 30 -- भगवानपुर प्रखंड के धनगढ़ा विद्यालय के पास उखड़ने लगी है सड़क किसानों को अपनी उपल बाजार व घर पहुंचाने में हो रही है दिक्कत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के धनगढ़ा विद्यालय के पास सरैयां-बभनी सड़क में गड्ढे उभरने व पथ के उखड़ने से आवागमन प्रभावित होने लगा है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो बरसात में सड़क के अधिकतर हिस्सा के उखड़ सकता है। सड़क खराब होने से किसानों को सब्जी और अनाज को बाजार व घर तक पहुंचाने और खेतीबारी के लिए खाद-बीज व अन्य सामान लेकर खेत पर जाने में परेशानी हो रही है। किसान बाला पाल व नथुनी सिंह ने बताया कि सरैयां से धनगढ़ा व बभनी होते हुए यह सड़क बघनरवा नाला के पार देउवा के किसानों के लिए भी आवागमन का काम करती है। लेकिन, धनगढ़ा स्कूल के पास ट्रैक्टर से ओवरलोडेड मिट्टी की ढुलाई के कारण सड़क टूटकर गड...