शामली, अप्रैल 6 -- गडढ़ों में तब्दील झिंझाना ऊन मार्ग पर कस्बे का कारोबार भी चौपट हो रहा है। कस्बे के लोग डेरी चौक से लेकर ऊन रोड स्थित टेलिफोन एक्सचेंज तक पूरे दिन उड़ती धूल में सांस लेने को मजबूर है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। झिंझाना कस्बे का मुख्य मार्ग पर स्थित बाजार के दुकानदारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। धूल के गुबार से लोग बीमार भी पड़ रहे है। व्यापारियों के स्वास्थ्य के साथ साथ प्रतिष्ठानों में रखे सामान तक धूल अपना असर दिखा रही है। तक ही सड़क का निर्माण हुआ है। झिझाना से ऊन तक खस्ताहाल मार्ग के चलते दुकानदारों पर भी इसका सबसे अधिक असर पड़ रहा है। झिंझाना कस्बे झिंझाना की सीमा में सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। टूटी सड़क को लेकर सबसे बड़ी क़ीमत कस्बे के बीच से होकर गुजर रहे मार्ग पर व्यापारियों को चुकानी...