गंगापार, जुलाई 13 -- बारा तहसील के तरहार इलाके में गड्ढों में तब्दील सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। गड्ढों और सड़क पर पानी और कीचड़ के कारण स्कूल जाते आते बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या तरहार के ही साथ उपरहार के दर्जनों गांवों की है। इसके लिए कहीं कहीं ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों पर सवाल उठाया जा रहा है। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों, चक मार्गो और गलियों में खोदाई की गई। इसमें अधिकांश गांवों में बिछाई गई इंटरलॉकिंग या खड़ंजा भी उखड़ गए हैं। विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने के बाद उसे मिट्टी से पाट दिया गया है किन्तु शेष काम ठीक से नहीं कराया गया है। इसके कारण बरसात में उन रास्तों पर कीचड़ हो गया है। कहीं कहीं तो पानी भर गया ह...