महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निचलौल-सिसवा मुख्य मार्ग से ग्रामसभा कटहरी होते हुए कमता, घोड़नर, श्रीनगर, कारीडीहा को हेवती-महराजगंज मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की। इसका नेतृत्व राधेश्याम गुप्ता ने किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 20 वर्ष पूर्व बनी इस सड़क की नियमित मरम्मत न होने से अब हालत यह है कि गड्ढों में ही सड़क नजर आती है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग स्कूली बच्चे, सरकारी व निजी वाहन तथा रोडवेज बसें गुजरती हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पत्रक दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे जिला मुख्यालय और गोरखपुर आने-जाने ...