हरिद्वार, जुलाई 7 -- रसूलपुर मीठी बेरी के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव मीठी बेरी से ढंडियानवाला को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है। वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी इस सड़क पर जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई, जिससे सड़क में कई गहरे गड्ढे बन गए। अब यह मार्ग जलभराव से नाली में तब्दील हो गया है। रोजमर्रा के आवागमन के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मदनपाल सिंह, संदीप सिंह, सलीम, शकील, धर्मपाल सिंह आदि ने समस्या के समाधान न होने पर आक्रोश व्यक्त किया और शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...