सहरसा, दिसम्बर 5 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय सहित कोसी तटबंध के अंदर ज्यादातर सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। बदहाल सड़कों की हालत सुधारने के लिए हजारों वादे किए गए, लेकिन मुख्य और लिंक सड़कों तक की सूरत नहीं बदल सकी। मामला गोरदह पंचायत के गोरियारी शर्मा टोला से कोसी बांध तक जाने वाली सड़क प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। इससे आने-जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह गड्ढायुक्त सड़कें हादसे का सबब भी बनी हैं। वहीं, तमाम शिकायतों के बावजूद पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि कुछ करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। प्रखंड क्षेत्र से गोरियारी शर्मा टोला से कोसी बांध जाने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील है। इससे राहगीर यह नहीं समझ पाते हैं, कि गड्ढों में सड़क है अथवा सड़क पर गड्ढे हैं। इन गड्ढों की वजह से अक्सर लोग हादसे का शिक...