गंगापार, अगस्त 31 -- विकास खंड मेजा के खीरी थाना क्षेत्र की सड़कों की हालत काफी दयनीय हो गई है जिसमें से पैदल निकलना कठिन है वाहन ले जाना तो कोसों दूरकी बात है। क्षेत्र से जुड़े पालपट्टी लालतारा मार्ग की हालत काफी खराब है। पालपट्टी से लेकर कौहट और कौहट गांव से लेकर सुजनी गांव तक की सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बच्चे, बूढ़े, युवक सभी राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं तो, वहीं वाहन सवार पानी भरे गड्ढे में अचानक से कूद कर अपना नियंत्रण खो दे रहे हैं जिसके चलते उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं। इसी तरह से लालतारा स्टेट राजमार्ग आवागमन के लिए बनी सड़क गड्ढ़ा युक्त होने और उसमें पानी भर जाने से राहगीरों की मुसीबत बढ़ गई है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकार...