संभल, जुलाई 17 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में बुधवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एक बार फिर गड्ढों से होने वाली दर्दनाक घटनाओं पर केंद्रित रही। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने की। इस दौरान जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन सबसे ज्यादा गंभीरता दिखी ततारपुर संदल गांव में दो मासूमों की डूबने से हुई मौत के मामले को लेकर। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि चाहे वह गड्ढा सरकारी विभाग द्वारा छोड़ा गया हो या निजी जमीन पर मिट्टी उठान से बना हो, यदि उसमें हादसा होता है तो संबंधित विभाग या व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के अंतर्गत खुदे गड्ढों को तत्काल भरवाया जाए। इस ...