भभुआ, सितम्बर 22 -- बेलांव-सबार पथ में झाली गांव के पास सड़क में बने खरनाक गड्ढे रात के वक्त इस पथ से आने-जाने पर हादसे का बना रहता है खतरा (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव-सबार मुख्य पथ में झाली गांव के पास खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जिसमें वर्षा और घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा हुआ है। भारी वाहनों के दबाव से सड़क की गिट्टी बिखरने लगी है। हालांकि गड्ढों में ईंट के टुकड़े डलवाए गए थे। लेकिन, वह भी धूल में तब्दील हो गई। रात्रि में आने-जानेवाले बाइक चालक हमेशा हादसे की आशंका से सहमें रहते हैं। बहेरी के रविंद्र कुमार, सबार के बबलु सिंह, बंटी जायसवाल बताते हैं कि यह सड़क सात किमी. लंबी है। लेकिन, झाली गांव के पास 100 फुट की दूरी में खराब हो गई है। इस पथ से बहेरी, नौहट्टा, बरली, चनकी, झाली, पांडेयपुर, सबार, भोरेयां आदि गांव के लोग बेला, च...