उरई, नवम्बर 27 -- कोंच(उरई)। संवाददाता कैलिया थाना क्षेत्र के असूपुरा जगनपुरा मार्ग पर गुरुवार सुबह गड्ढे से बचने की कोशिश में मोपेड सवार वृद्ध माइनर में जा गिरा। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को माइनर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके घरवालों को खबर दी। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरहल निवासी 65 वर्षीय इस्लाम खान अपनी मोपेड से गांव-गांव मलहम और तेल बेचने का काम करते थे। गुरुवार सुबह भी वह किसी गांव में मलहम व तेल बेचने जा रहे थे। असूपुरा जगनपुरा मार्ग पर गड्ढे से बचने की कोशिश में वृद्ध मोपेड पर काबू न रख सके और सीधा मोपेड के साथ माइनर में जा गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार पटेल पुलिस टीम के साथ मौके प...