लखनऊ, अक्टूबर 29 -- पारा इलाके में बादलखेड़ा रोड़ पर मंगलवार रात गड्ढेयुक्त सड़क के कारण अनियंत्रित हुआ ऑटो नाले में गिर गया। हादसे में समारोह में शामिल होने जा रही तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। दो वार्डों की सीमा विवाद के कारण लंबे समय से खस्ताहाल पुलिया और नाले का निर्माण नहीं हो सका। इस वजह से अकसर यहां हादसे होते रहते हैं। आटो चालक वसीम मंगलवार रात बुद्धेश्वर चौराहे से तीन महिला सवारियों को लेकर सलेमपुर पतौरा स्थित मैरिज हॉल जा रहा था। बादलखेड़ा में पुलिया के पास सड़क खराब होने से ऑटो अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर दौड़े राहगीरों ने महिलाओं और आटो चालक को नाले से निकाला। हादसे में महिलाओं समेत आटो चालक चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों और आटो चालक के मुताबिक पुलिया नगर निगम के हैदरगंज द्वितीय एवं कल्याण सिं...