मधेपुरा, जून 25 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर वार्ड एक के बहियार में पानी से भरे गड्ढे में 13 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी ) में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार वार्ड एक निवासी प्रभाष यादव का 13 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बच्चों के साथ बहियार जा रहा था। इसी बीच सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसल जाने से रंजीत गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी खोजबीन कर रंजीत कुमार को पानी से बाहर निकाला और सीएचसी ले गया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर अस्पताल में ...